2013-06-05 12:19:46

वाशिंगटनः निर्धनों के हित को ध्यान रखने का धर्माध्यक्षों ने जी-8 देशों से किया आह्वान


वाशिंगटन, 05 जून सन् 2013(सीएनएस): विश्व के काथलिक धर्माध्यक्षों ने जी-8 यानि विश्व के सर्वाधिक औद्योगिकृत आठ देशों के नेताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी आगामी बैठक में निर्धनों एवं विकासशील देशों के हितों को ध्यान में रखें।
जी-8 देशों के नेताओं की आगामी बैठक 17 एवं 18 जून को उत्तरी आयरलैण्ड में होने जा रही है जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरून करेंगे।
03 जून को जी-8 देशों के नेताओं को प्रेषित एक पत्र में अमरीका सहित जी-8 देशों के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सन्त पापा फ्राँसिस को उद्धृत कर आग्रह किया कि वे "सहृदयता से सम्पूर्ण मानवजाति का आलिंगन करें, विशेष रूप से, निर्धनों, दुर्बल लोगों एवं कम महत्वपूर्ण लोगों का स्वागत करें।"
पत्र में काथलिक धर्माध्यक्षों ने विकासशील देशों और विशेष रूप से अफ्रीकी देशों में कृषि उत्पादन को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। विश्व खाद्य कार्यक्रम डब्ल्यू. एफ. पी. की रिपोर्ट का हवाला देकर उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि दो करोड़ तीस लाख प्राथमिक स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चे भूखे पेट स्कूल जाते हैं।
इसके अतिरिक्त, धनी लोगों एवं बृहत कम्पनियों द्वारा करचोरी को रोकने हेतु भी उपाय का उन्होंने आह्वान किया ताकि वैश्विक आर्थिक मन्दी को सम्बोधित कर निर्धनता निवारण का रास्ता खोजा जा सके।
पत्र में सर्वजनकल्याण की भावना को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया गया और काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा की पुनरावृत्ति की गई कि हर वित्तीय एवं आर्थिक नीति का उद्देश्य मानव का कल्याण होना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.