2013-06-05 12:16:02

वाटिकन सिटीः बुएनोस आयरस में सन्त पापा फ्रांसिस को समर्पित चित्र प्रदर्शनी


वाटिकन सिटी, 05 जून सन् 2013 (वीआईएस): आर्जेनटीना की राजधानी बुएनोस आयरस स्थित सान्ता कातालीना मठ में, सोमवार, 03 जून को, सन्त पापा फ्राँसिस को समर्पित एक चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया।
"फ्राँसिसः बुएनोस आयरस के सेवक, विश्व के सेवक", शीर्षक से आरम्भ प्रदर्शनी में मुख्यतः 25 विशाल तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। ये तस्वीरें उस समय की हैं जब कार्डिनल जॉर्ज बेरगोलियो आर्जेनटीना के महाधर्माध्यक्ष पद पर अपनी प्रेरिताई का निर्वाह किया करते थे।
इन तस्वीरों में कार्डिनल बेरगोलियो को शहर के पेन्ना अस्पताल में एक वयोवृद्ध महिला के पैर धोते, रॉका पार्क में बच्चों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करते, ख्रीस्त की देह महापर्व पर पारम्परिक शोभा यात्रा का नेतृत्व करते अथवा एम्यूज़मेन्ट पार्क पर अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदाय एवं अन्य धर्मों के बन्धुओं से मुलाकात करते दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी के आयोजकों के अनुसार इसका उद्देश्य सन्त पापा फ्राँसिस के सामान्य आचार व्यवहार से विश्व को परिचित कराना है जो नये सन्त पापा की गतिविधियों एवं कार्यों के प्रति उत्सुक होने के साथ साथ आश्चर्यचकित भी हैं।
तीन जून को आरम्भ यह प्रदर्शनी 28 जून तक जारी रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.