2013-06-01 12:48:33

वाटिकन सिटीः वाटिकन बैंक के अध्यक्ष ने कहा सबसे बड़ा मुद्दा नेकनामी लौटाना


वाटिकन सिटी, 01 जून सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन बैंक के अध्यक्ष जर्मनी के अर्न्स्ट फॉन फ्रेबर्ग ने कहा है कि सबसे बड़ा मुद्दा वाटिकन बैंक की नेकनामी को लौटाना है।
वाटिकन रेडियो की जर्मन सेवा को दी, फॉन फ्रेबर्ग की भेंटवार्ता, शुक्रवार को प्रकाशित की गई।
फॉन फ्रेबर्ग का कहना है कि जब उन्हें वाटिकन बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तब उन्होंने सोचा था कि वाटिकन की इस वित्तीय संस्था में बहुत हेरा फेरी हुई थी तथा उनका काम अब सफाई करने का था किन्तु ऐसा कदापि नहीं है।
फॉन फ्रेबर्ग का कहना था कि मीडिया ने वाटिकन की इस वित्तीय संस्था के बारे में जो अटकलें लगाई थीं उससे प्रतीत हुआ कि इसमें धोखाधड़ी चल रही थी किन्तु ऐसा कदापि नहीं है। उन्होंने कहा कि इन अटकलों की वजह से वाटिकन धार्मिक कार्यों के लिये बनाई गई "योर" संस्था अर्थात् वाटिकन बैंक की बदनामी हुई और अब सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है उसकी नेकनामी को लौटाना।
फॉन फ्रेबर्ग ने बताया कि वाटिकन बैंक एक छोटी सी वित्तीय संस्था है जो काथलिक कलीसिया के धर्मसमाजों एवं धर्मसंघों और साथ ही वाटिकन में नौकरी करनेवालों की सेवा करती है। उन्होंने बताया कि वाटिकन की इस संस्था के 19,000 ग्राहक हैं तथा वह सालाना पाँच से सात करोड़ यूरो का लाभ कमाती है। इसमें से ढाई करोड़, बैंक एवं उसके कर्मचारियों पर, खर्च हो जाते हैं।
फॉन फ्रेबर्ग ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि 15 वर्ष पूर्व वाटिकन की यह संस्था सामान्य रूप से काम रही थी किन्तु अमरीका पर सन् 2001 के आतंकवादी आक्रमण के बाद विश्व में गहन परिवर्तन आये तथा आतंकवादियों के वित्तीय लेने पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता महसूस की गई जिसपर सम्भवतः वाटिकन बैंक द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भले ही देर से किन्तु अब सभी ग्राहकों के अकाऊन्ट्स का पुनरावलोकन किया जा रहा है ताकि अपकीर्ती और बदनामी को दूर कर पारदर्शिता लाई जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.