2013-05-30 11:53:43

वाटिकन सिटीः खाद्य एवं पोषण मानव का मूलभूत अधिकार, महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट


वाटिकन सिटी, 30 मई सन् 2013 (सेदोक): महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट ने खाद्य एवं पोषण को मानव का मौलिक अधिकार निरूपित किया।
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय मुख्यालय में, इन दिनों सहस्राब्दि लक्ष्यों पर जारी बैठकों में बोलते हुए, परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट ने कहा कि पेयजल, भोजन एवं पौष्टिक आहार पाना प्रत्येक मानव प्राणी का मौलिक अधिकार है।
महाधर्माध्यक्ष के इन्हीं शब्दों को उद्धृत कर वाटिकन के सच्चिवालय ने 30 मई को प्रकाशित अपने ट्वीट पर लिखाः "भोजन एवं पौष्टिक आहार समस्त मानव प्राणियों का मूलभूत अधिकार है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.