2013-05-29 11:09:56

वाटिकन सिटीः विश्वव्यापी यूखारिस्तीय आराधना के लिये लाखों सन्त पापा फ्राँसिस के साथ


वाटिकन सिटी, 29 मई सन् 2013 (सेदोक): विश्व के हज़ारों गिरजाघर, मठ तथा पल्लियाँ रविवार, 02 जून को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर, यूखारिस्त की आराधना करेंगी।
नवीन सुसमाचार उदघोषणा को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिज़िकेल्ला ने मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में यूखारिस्तीय आराधना घड़ी का विवरण दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वास को समर्पित वर्ष के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्रांसिस के नेतृत्व में विश्वव्यापी यूखारिस्तीय आराधना घड़ी का आयोजन किया गया है जो, रविवार, 02 जून को, रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के फ्राँगण में, स्थानीय समयानुयार सन्ध्या पाँच बजे से छः बजे तक जारी रहेगी। आराधना घड़ी का शीर्षक हैः "एक प्रभु और एक विश्वास"।
महाधर्माध्यक्ष फिज़िकेल्ला ने कहा कि इतिहास में पहली बार कलासिया के परमाध्यक्ष के नेतृत्व में विश्व के विभिन्न देशों की कलीसियाओं की भागीदारी से यूखरिस्तीय आराधना आयोजित की गई है।
सन्त पापा के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में यूरोप, अमरीका, दक्षिण अमरीका, अफ्रीका एवं ओसियाना के देश तथा भारत, वियतनाम, सिंगापुर एवं फिलीपिन्स सहित एशिया भाग ले रहा है।
महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि विश्वव्यापी यूखारिस्तीय आराधना का उद्देश्य एक साथ मिलकर दासता, युद्ध, मानव तस्करी, मादक पदार्थों से आसक्ति तथा बन्धुआ मज़दूरी के कारण शोषित लोगों के लिये प्रार्थना करना है। साथ ही हिंसा के शिकार बच्चों एवं महिलाओं तथा मानवाधिकारों और विशेष रूप से धार्मिक स्वतंत्रता से वंचित लोगों के लिये प्रार्थना करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.