2013-05-28 12:27:20

वाटिकन सिटीः खुशहाली की संस्कृति येसु के अनुसरण हेतु हतोत्साहित करती, सन्त पापा


वाटिकन सिटी, 28 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि खुशहाली की संस्कृति येसु के अनुसरण से व्यक्ति को विमुख कर देती है।
वाटिकन स्थित सन्त मर्था आवास के प्रार्थनालय में सोमवार को ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने कहा, "धन दौलत वह बाधा है जो ईश राज्य की ओर अग्रसर हमारी तीर्थयात्रा में रुकावट डालता है।"
सन्त पापा ने कहा कि खुशहाली की संस्कृति हमसे येसु के अनुसरण का साहस छीन लेती है इसलिये कि इसके कारण हम अपने आपको धन दौलत से वंचित नहीं रख पाते। द्वितीय, इसलिये कि हम समय से घबराने लगते हैं क्योंकि ईश्वर समय को निर्धारित करते हैं।
सन्त पापा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के पास, कम या अधिक मात्रा में, धन सम्पत्ति होती है जिससे वह वंचित नहीं होना चाहता तथापि, इसपर अन्तःकरण की जाँच आवश्यक है ताकि उतना ही व्यक्ति के पास रहे जिसकी उसे आवश्यकता है।
सन्त पापा ने कहा कि सुख समृद्धि की हर कोई कामना करता है किन्तु अधिकाधिक धन हासिल करने की हवस हमें ईश्वर एवं सत्य से दूर कर देती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.