2013-05-27 11:48:23

ढाकाः बांगलादेश, काथलिक गिरजाघर के निर्माण में हिन्दुओं और मुसलमानों ने दिया साथ


ढाका, 27 मई सन् 2013 (एशियान्य़ूज़): बांगलादेश के दाज़ीपुर ज़िले स्थित मठबारी काथलिक पल्ली द्वारा एक नये काथलिक गिरजाघर के निर्माण हेतु चन्दा एकत्र अभियान में मुसलमानों एवं हिन्दुओं ने भी भाग लिया। पल्ली पुरोहित फादर सुब्राता तोलेन्तीनो ने बताया कि कुछेक ग़ैरख्रीस्तीय भाइयों एवं बहनों ने नये गिरजाघर के निर्माण के लिये 7,693 अमरीकी डॉलरों का अनुदान दिया है जिसके लिये वे उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
एशियान्यूज़ के अनुसार गिरजाघर के निर्माण के लिये मठबारी पल्ली को तीन लाख अस्सी हज़ार डॉलरों की आवश्यकता है तथा बहुत पहले से पल्लीवासी इसके लिये चन्दा एकत्र करते रहे हैं। चन्दा देनेवाले एक हिन्दु धर्मानुयायी ने एशियान्यूज़ से कहा, "हम चन्दा देने पर सहमत हुए क्योंकि ख्रीस्तीयों के साथ हमारे सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं, वे हमारे पड़ोसी हैं, हम एक साथ जीवन यापन करते तथा अपने दुख-दर्दों को एक दूसरे के साथ बाँटते हैं।"
स्थानीय काथलिकों के अनुसार पल्ली पुरोहित फादर सुब्राता के प्रयासों ने विभिन्न धर्मानुयायियों के बीच मैत्री एवं सदभाव का वातावरण तैयार किया है जो सराहनीय है।
बांगलादेश की अधिकांश जनता इस्लाम धर्मानुयायी है, ख्रीस्तीय यहाँ केवल 0.4 प्रतिशत ही हैं।
मठबारी पल्ली में काथलिकों की संख्या साढ़े तीन हज़ार है। सन् 1925 ई. में निर्मित सन्त अगस्टीन गिरजाघर बहुत छोटा है इसलिये नये गिरजाघर के निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.