2013-05-25 11:50:23

वाटिकन सिटीः विश्वास एवं निर्धनता पर सन्त पापाओं के विश्व पत्र अपेक्षित, धर्माध्यक्ष मार्त्तेल्ला


वाटिकन सिटी, 25 मई सन् 2013 (सीएनए): विश्वास विषय पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा निर्धनता विषय पर सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्रों की प्रकाशना शीघ्र ही हो सकती है।
इटली में मोलफेत्ता के धर्माध्यक्ष लूईजी मार्त्तेल्ला के अनुसार ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें "विश्वास" पर अपना विश्व पत्र समाप्त करनेवाले हैं जिसपर सन्त पापा फ्राँसिस हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही सन्त पापा फ्राँसिस निर्धन लोगों पर "धन्य हैं निर्धन लोग" शीर्षक से एक विश्व पत्र तैयार करनेवाले हैं और इन दोनों विश्व पत्रों की प्रकाशना एक साथ हो सकती है।
धर्माध्यक्ष मार्त्तेल्ला ने स्पष्ट किया कि सन्त पापा फ्राँसिस का विश्व पत्र हालांकि "निर्धनता" विषय पर होगा तथापि, इसे सैद्धान्तिक एवं राजनैतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिये बल्कि सुसमाचारी भाव में ग्रहण किया जाना चाहिये जिसमें मन की अकिंचनता का भाव सर्वोपरि रहे।
मोलफेत्ता धर्मप्रान्त की बेवसाईट पर यह समाचार देते हुए धर्माध्यक्ष मार्त्तेल्ला ने बताया कि 13 मई से 16 मई तक जब पूलिया प्रान्त के धर्माध्यक्षों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी तब सन्त पापा ने उन्हें इन विश्व पत्रों के शीघ्र ही प्रकाशित होने के बारे में बताया था।
ग़ौरतलब है कि अप्रैल माह में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा था कि इस वर्ष के अन्तर्गत सन्त पापा फ्राँसिस के प्रथम विश्व पत्र की प्रकाशना की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इसके अतिरिक्त, 11 फरवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट के पदत्याग की घोषणा के बाद उन्होंने कहा था कि विश्वास पर उनका विश्व पत्र अपेक्षित है जिसे किसी दूसरे रूप में भी प्रकाशित किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.