2013-05-24 12:45:32

वाटिकन सिटीः एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने सन्त पापा से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, 24 मई सन् 2013 (सेदोक): लैटिन अमरीका स्थित एल साल्डोर के राष्ट्रपति माओरित्सियो फूनेस कार्ताजेना ने गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सन्त पापा को एल साल्वाडोर के शहीद महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो के रक्तरंजित अवशेष अर्पित किये।
महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो की हत्या 24 मई, सन् 1980 को सान साल्वाडोर में दक्षिणपंथी मृत्यु दल द्वारा उस समय कर दी गई थी जब वे एक अस्पताल के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित कर रहे थे।
वाटिकन ने मुलाकात के विषय में बताया कि राष्ट्रपति फूनेस तथा सन्त पापा के बीच अन्य महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ महाधर्माध्यक्ष रोमेरो पर भी बातचीत हुई जिसमें "सम्पूर्ण राष्ट्र एल साल्वाडोर के लिये रोमेरो के साक्ष्य के महत्व को प्रकाशित किया गया।" दोनों नेताओं के बीच शांति एवं पुनर्मिलन हेतु कलीसिया द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा शिक्षा एवं लोकोपकारी कार्यों द्वारा कलीसिया के योगदान पर विचार किया गया।
12 मिनटों तक चली बातचीत के उपरान्त उपहारों का आदान प्रदान हुआ। राष्ट्रपति फूनेस ने सन्त पापा फ्राँसिस को महाधर्माध्यक्ष रोमेरो के रक्तरंजित वस्त्रों से बना सुनहरे रंग का एक अवशेष अर्पित किया।
राष्ट्रपति फूनेस ने पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा से मुलाकात का विशेष उद्देश्य महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो की सन्त प्रकरण प्रक्रिया को गति प्रदान करना था।
ग़ौरतलब है कि एल साल्वाडोर के महाधर्माध्यक्ष रोमेरो का प्रकरण परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद को प्रस्तुत किया गया है जिसपर जाँचपड़ताल जारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.