2013-05-22 12:32:12

वाटिकन सिटीः ओकलाहोमा चक्रवात पीड़ितों को सन्त पापा ने भेजा सान्तवना सन्देश


वाटिकन सिटी, 22 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने अमरीका के ओकलाहोमा शहर में आये विकराल चक्रवात में मारे गये लोगों के लिये ईश्वर से प्रार्थना की, घायलों के स्वास्थ्य लाभ तथा चक्रवात से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
सोमवार को ओकलाहोमा में आये चक्रवात में कई व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा अनेक घायल हो गये हैं। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा अनेक आवास ध्वस्त हो गये हैं।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से वाशिंगटन स्थित परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष पौल कॉक्ली को प्रेषित तार सन्देश में लिखाः "गहन उत्कंठा के साथ सन्त पापा ने ओकलाहोमा के विनाशकारी चक्रवात के परिणामों का अवलोकन किया है तथा आपसे आग्रह किया है कि आप ओकलाहोमा के सम्पूर्ण समुदाय को उनकी प्रार्थनाओं का आश्वासन दें।"
तार सन्देश में आगे लिखा गयाः "जान माल की भारी क्षति तथा पुनर्निर्माण की चुनौतियों के प्रति सचेत रहते हुए सन्त पापा सर्वशक्तिमान ईश्वर से चक्रवात में मारे गये लोगों के लिये चिरशांति का आह्वान करते, पीड़ितों के लिये सान्तवना, घायलों को स्वास्थ्यलाभ तथा बेघर हुए लोगों को शक्ति प्रदान करने की आर्त याचना करते हैं।"
चक्रवात में मारे गये बच्चों के शोकाकुल परिवारों के लिये सन्त पापा ने विशेष प्रार्थना की तथा सभी राहत कर्मियों एवं चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में मदद कर रही कल्याणकारी संस्थाओं को प्रोत्साहन दिया।
मंगलवार को समाचारों में मरनेवालों की संख्या 91 तक बताई जा रही थी किन्तु अब शहर के अधिकारियों ने इसमें संशोधन कर कहा है कि मरनेवालों की संख्या इससे कम है। एक स्कूली इमारत के ध्वस्त हो जाने से 24 में से नौ बच्चों की मृत्यु हो गई है, अन्य बच्चों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.