2013-05-21 12:25:49

वाटिकन सिटीः सन्त पापा द्वारा कथित अपदूतनिवारण पर वाटिकन प्रवक्ता का जवाब


वाटिकन सिटी, 21 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कथित अपदूत निवारण का जवाब देते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि पेन्तेकॉस्त रविवार को अपदूत निवारण सन्त पापा का इरादा नहीं था।
रविवार 20 मई को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र लगभग दो लाख श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने हमेशा की तरह कुछेक बीमार बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीष दी थी। इस पर टीका कर इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के टेलेविज़न चैनल, "टीवी 2000" के पत्रकार ने यह दावा किया गया था कि रविवार को पेन्तेकॉस्त महापर्व के दिन सन्त पापा फ्राँसिस ने एक रोगग्रस्त बच्चे के सिर पर दोनो हाथ रखकर उससे अपदूत को निकाला था।
"टीवी 2000" के पत्रकार का यह भी दावा था कि "जिन अपदूत निवारकों ने सन्त पापा फ्राँसिस को बच्चे पर हाथ रखकर प्रार्थना करते देखा था उन्होंने भी उनकी बात की पुष्टि की है और कहा है कि निःसन्देह यह दुष्टात्मा से मुक्ति के लिये प्रार्थना थी तथा अपदूतनिवारण का यथार्थ कृत्य।"
वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने घोषित कियाः "अपदूत को निकालना सन्त पापा का इरादा नहीं था। तथापि, जैसा कि प्रायः उनके रास्ते में बीमार एवं पीड़ित प्रस्तुत होते हैं उन्होंने केवल वहाँ उपस्थित पीड़ित व्यक्ति के लिये प्रार्थना करना चाहा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.