2013-05-15 11:29:13

मुम्बईः मध्यप्रदेश में लड़कियाँ अधिकतम धन देनेवाले को बेच दी जाती हैं


मुम्बई, 15 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): मध्यप्रदेश के रायगढ़ ज़िले में लड़कियों को अधिकतम धन देनेवाले व्यक्तियों को बेच दिया जाता है।
एशियान्यूज़ ने बताया कि आदिवासी परम्परानुसार माता पिता कई बार अपनी नाबालिग लड़कियों के विवाह की भी बात चलाते हैं तथा सबसे अधिक धन देनेवाले को उसे बेच देते हैं। पीपल्स विजिलेन्स कमिटी ऑन ह्यूमन राईट्स, पीवीसीएचआर, मानवाधिकार संगठन के निर्देशक लेनिन रघुवंश ने कहा कि यह प्रथा, "निपट निर्धनता के लिये विख्यात तथा बौद्ध धर्म के केन्द्र माने जानेवाले ज़िले में आम बात है जहाँ सामाजिक सुधारों एवं सामाजिक न्याय पर मौन धारण किया जाता है।"
उन्होंने कहा कि ये लोग कई शताब्दियों से निर्धनता, कर्ज़ एवं बन्धुआ मज़दूरी के साथ जीवन यापन करते आये हैं और ऐसी अमानवीय परिस्थिति में परिवार के कमज़ोर सदस्य अर्थात् महिलाओं और बच्चों का बेचा जाना अपरिहार्य है।
श्री रघुवंश के अनुसार प्रशासनाधिकारी इन समस्याओं से वाकिफ़ हैं। जनवरी सन् 2011 तथा अप्रैल सन् 2013 के दौरान पुलिस ने मानव तस्करी की 55 शिकायतें दर्ज़ की हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.