2013-05-13 12:12:48

वाटिकन सिटीः जीवन समर्थक प्रदर्शनकारियों का सन्त पापा ने किया अभिनन्दन


वाटिकन सिटी, 13 मई सन् 2013 (सेदोक): रोम में, रविवार को, गर्भपात का विरोध करने हेतु एकत्र हज़ारों लोगों का सन्त पापा फ्राँसिस ने अभिवादन किया। इटली तथा यूरोप के विभिन्न क्षेत्रों से जीवन समर्थक आन्दोलनों से जुड़े लगभग चालीस हज़ार लोगों ने रविवार को रोम की सड़कों पर प्रदर्शन कर गर्भपात के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाई। सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में इनका अभिवादन कर सन्त पापा फ्राँसिस ने मानव जीवन को वैधानिक सुरक्षा प्राप्त करने हेतु किये जा रहे इनके प्रयासों की सराहना की।
सन्त पापा ने कहा कि रोम में एकत्र जीवन समर्थक आन्दोलनों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों का वे हार्दिक अभिवादन करते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गर्भ के आरम्भिक क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक वे मानव जीवन के प्रति सम्मान पर ध्यान केन्द्रित करें।
जीवन समर्थक आन्दोलनों के प्रतिनिधियों का प्रदर्शन रविवार प्रातः को रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोस्सेऊम में आरम्भ हुआ था तथा वाटिकन के निकटवर्ती कास्टेल सान आन्जेलो में समाप्त हुआ। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी सन्त पापा के दर्शन हेतु सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित हुए थे।
इटली में हो रहे जीवन समर्थक प्रयासों की सन्त पापा फ्राँसिस ने भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा, "यूरोपीय पहल "वन ऑफ अस" को समर्थन देते हुए, आज, इताली पल्लियों में की गई विशिष्ट प्रार्थना का स्मरण करते मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ जो मानव भ्रूण को वैधानिक सुरक्षा प्रदान करने तथा अस्तित्व के प्रथम क्षण से मानव जीवन की रक्षा का आश्वासन देती है।"
उन्होंने घोषणा की कि आगामी 15 एवं 16 जून को वाटिकन, धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा, सन् 1995 में रचित, "एवान्जेलियुम वीते" विश्व पत्र को समर्पित विशिष्ट समारोहों का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि जीवन की पवित्रता एवं उसकी सुरक्षा के प्रति समर्पित लोगों के लिये ये विशिष्ट दिन होंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.