2013-05-11 13:42:07

‘विश्व नर्स दिवस’ पर 35 नर्सों को नाईटिंगेल’ पुरस्कार


नई दिल्ली, शनिवार 11 मई 2013 (उकान) : भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 12 मई को विश्व नर्स दिवस के अवसर पर 35 चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को भारत में सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित करेंगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ‘राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाईटिंगेल’ पुरस्कार विभिन्न प्रकार के व्यवसायों में लगे कर्मचारियों को निष्ठा, उदारता, समर्पण तथा दया के साथ सम्पादित सेवा के लिए प्रदान की जाती है।
विदित हो कि स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय ने सन् 1973 में इस पुरस्कार की स्थापना थी। ये पुरस्कार राज्य सरकार की सिफारिश ऐसे कर्मचारियों को दी जाती है जो सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वयंसेवी संगठनों, मिशन संस्थानों एवं अन्य व्यक्तिगत संस्थाओं पर सेवा अर्पित करते हैं।
पुरस्कार समारोह हर वर्ष 12 मई को अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मनाया जाता है, इस पुरस्कार के तहत 50,000 रुपये, प्रशस्ति पत्र प्रमाणपत्र और एक पदक दिया जाता है।
सन् 2012 तक 237 नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है तथा 2013 में 35 नर्सों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
पुरस्कार का नाम फ्लोरेंस नाईटिंगेल के नाम पर रखा गया है जिनका जन्म 12 मई सन् 1820 को हुआ था और जो आधुनिक नर्सिंग की संस्थापिका मानी जाती हैं। सन् 1965 ई. से दुनिया भर में अन्तराष्ट्रीय नर्स कौंसिल फ्लोरेंस नाईटिंगेल के जन्म दिन को अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस रुप में मनाती। इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ नर्स (आइ सी एन) हर साल इस दिन एक नये विषय पर शैक्षणिक एवं सार्वजनिक सूचना सम्बधी सामग्री नर्सों के बीच वितरित करती है।
इस वर्ष का विषय ‘दूरी को समाप्त करना’, सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों पर ध्यान आकर्षित करती है जैसे; बच्चों की मृत्यु दर घटाना, माताओं के स्वास्थ्य में वृद्धि साथ ही एच. आई. वी., एड्स, मलेरिया और अन्य बीमारियों पर रोकथाम करना।








All the contents on this site are copyrighted ©.