2013-05-08 11:56:34

वाटिकन सिटीः विश्व युवा दिवस के लिये सन्त पापा फ्राँसिस जुलाई माह में करेंगे ब्राज़ील की यात्रा


वाटिकन सिटी, 08 मई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को सन्त पापा फ्राँसिस की ब्राज़ील यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया।
जुलाई माह की 22 से 29 तारीख तक सन्त पापा ब्राज़ील की प्रेरितिक यात्रा पर जायेंगे तथा विश्व के युवा प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश देंगे।
23 से 28 जुलाई तक ब्राज़ील के रिये दे जानेरो में, विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया है। प्रति चौथे वर्ष विश्व के किसी न किसी शहर में विश्व युवा दिवस मनाया जाता है।
वाटिकन प्रेस द्वारा मंगलवार को प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार ब्राज़ील की प्रेरितिक यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस देश के वरिष्ठ सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों के साथ मुलाकातें करने के अलावा रियो दे जानेरो की झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवालों तथा क़ैदियों से भी मिलने जायेंगे।
22 जुलाई को सन्त पापा रोम से रियो दे जानरो के लिये रवाना होंगे। 23 तारीख को विश्राम के उपरान्त 24 जुलाई को वे ब्राज़ील के विख्यात मरियम तीर्थ आपारेसीदा जायेंगे। मरियम के प्रति श्रद्धार्पण के उपरान्त इसी दिन वे रियो के एक अस्पताल में एड्स रोगियों की भेंट करेंगे। 25 जुलाई को सन्त पापा विश्व युवा दिवस हेतु ब्राज़ील में एकत्र युवा प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। 28 जुलाई को, सन्त पापा फ्राँसिस, रियो शहर के ग्वारातीबा मैदान में विश्व युवा सम्मेलन के लिये ब्राज़ील पहुँचे युवाओं के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। सन्त पापा की प्रेरितिक यात्रा का यह सर्वाधिक विशाल समारोह होगा।
जुलाई माह में सन्त पापा फ्राँसिस की ब्राज़ील यात्रा परमाध्यक्ष रूप में उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.