2013-05-08 11:58:41

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ एवं अमरीका ने वित्तीय सूचना के आदान प्रदान हेतु ज्ञापन पत्र पर किये हस्ताक्षर


वाटिकन सिटी, 08 मई सन् 2013 (सेदोक): परमधर्मपीठ एवं अमरीका ने, मंगलवार को, काले धन पर रोक लगाने के उद्देश्य से, अन्तरराष्ट्रीय प्रयासों के साथ जुड़ते हुए, वित्तीय सूचना के आदान प्रदान हेतु एक ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये।
वाटिकन ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विश्वव्यापी वित्तीय संस्थाओं में अपने नाम को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से परमधर्मपीठ ने अमरीका के साथ उक्त ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
मंगलवार को वाशिंगटन में परमधर्मपीठ की ओर से वाटिकन के वित्तीय विभाग का निरीक्षण करनेवाली संस्था के निर्देशक रेने ब्रूलहार्ट तथा अमरीका की ओर से अमरीकी ट्रेज़री विभाग की जेनेफर शास्की केवलरी ने उक्त ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
वाटिकन द्वारा इस सिलसिले में जारी एक विज्ञप्ति में रेने ब्रूलहार्ट ने कहा कि अमरीका के साथ हस्ताक्षरित उक्त ज्ञापन पत्र इस बात का प्रमाण है कि वाटिकन काले धन तथा आतंकवाद आदि के लिये प्रयुक्त धन के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इससे यह प्रमाणित होता है वाटिकन एक विश्वसनीय अन्तरराष्ट्रीय सहयोगी है तथा काले धन को रोकने एवं आर्थिक मामलों में सूचना के आदान प्रदान के लिये तत्पर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.