2013-05-06 11:46:14

मिशनरीस ऑफ़ चैरिटी ब्रदरों के लिये मीडिया कार्यशाला


कल्याणी, सोमवार 6 मई, 2013 (उकान) भारत और अफ्रीका के मिशनरीस ऑफ़ चैरिटी ब्रदरों ने पहली बार बंगाल के कल्याणी में 29 अप्रैल से आयोजित चार दिवसीय मीडिया सेमिनार में हिस्सा लिया।
मीडिया सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण निदेशक ब्रदर जोर्ज देव ने बतलाया कि पहली बार आयोजित इस सेमिनार से प्रतिभागियों ने मीडिया के महत्व प्रयोग और प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बतलाया कि विश्व के अन्य महादेशों में जैसे अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका कार्य कर चुके ब्रदर जोर्ज ने बतलाया कि मीडिया सेमिनार से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न महादेशों में कार्यरत ब्रदर अपने मिशन के बारे में प्रभावपूर्ण तरीके से लोगों को बतला सकेंगे तथा उसे लिखकर व्यक्त कर पायेंगे।
सलेसियन फादर सीएम पौल ने मीडिया के बारे में जानकारियाँ दीं विशेषकर समाचार लेखन, सम्प्रेषण के सिद्धांत और घटनाओं की रिपोर्टिंग के बारे में।
फादर सीएम पौल ने चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान मीडिया के प्रभाव को समझाने के लिये ‘धन्य मदर तेरेसा और मीडिया’ शीर्षक वृत्तचित्र प्रस्तुत किये जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।
उन्होंने नये सुसमाचार प्रचार के लिये मीडिया या सम्प्रेषण के महत्व को भी समझाता और कहा कि तकनीकि समाचार का प्रचार नहीं करते पर संदेशदेनेवाला व्यक्ति संदेश को बाँटता है।
विदित हो कि मिशनरीस ऑफ़ चैरिटी बद्रर अब भी रेडियो, टेलेविज़न और कम्पयूटर से अछूते रहे हैं।
कार्यशाला के दरमियान मदर तेरेसा की फिल्मों और वृत्तचित्रों का भी प्रदर्शन किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.