2013-05-04 11:31:18

लेबनान के राष्ट्रपति ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, शनिवार 4 मई, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस और लेबनान के राष्ट्रपति मिखेल स्लेइमान के बीच शुक्रवार 3 मई को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में एक मुलाक़ात हुई ताकि सीरिया में चल रही गृहयुद्ध से उत्पन्न स्थिति का समाधान निकाला जा सके।

वाटिकन प्रवक्ता फेदेरिको लोमबारदी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच की वार्ता सीरिया संकट और शर्णार्थियों पर केन्द्रित थी।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने इस बात के लिये चिन्ता व्यक्त की कि सीरिया के हज़ारों लोग निकटवर्ती क्षेत्रों, विशेषकर के लेबनान पलायन कर चुके हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक है।

वार्ता के दौरान लेबनान के राष्ट्रपति ने संत पापा से उन लोगों के लिये सहायता की अपील की है जो शर्णार्थी बने हुए हैं।

राष्ट्रपति सलेइमान और संत पापा की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और दोनों पक्षों ने विभिन्न धार्मिक समुदायों और जातियों के बीच सहयोग और वार्ता के महत्व पर बल दिया।
मरोनाइट काथलिक लेबनान के राष्ट्रपति संत पापा से मुलाक़ात करने के बाद सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और अन्तरराष्ट्रीय संबंधों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की। भेंट के दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ थीं।

मालूम हो लेबनान में 22 मार्च को प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े के बाद 9 जून को संसदीय चुनाव होना है।
वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि नये सरकार के गठन के लिये वाटिकन ने अपनी शुभकामनायें दी और कामना की नयी सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर पायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.