2013-05-04 11:35:00

ईसाई मिशनरी कश्मीर छोड़ें


श्रीनगर, शनिवार 4मई, 2013 (वीआर,अँग्रेज़ी) युनाइटेड ज़िहाद कौंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि ईसाई मिशनरी उत्तरी भारत के कश्मीर क्षेत्र छोड़ कर चले जायें या ख़ामियाज़ा झेलें।
यूजेसी के प्रवक्ता सदाकत हुसैन ने ईसाई मिशनरियों पर आरोप लगाया है कि उनके इरादे संदेहास्पद हैं। वे ग़रीबों और ज़रूरतमंदो को आर्थिक मदद देकर उनका शोषण करते हैं।
उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियों का तौर-तरीका ‘अत्यधिक निन्दनीय’ है। उन्होंने बतलाया कि इस्लाम शांति और सौहार्द का धर्म है और यह अल्पसंख्यकों को बचाता है। और इसलिये मुस्लिम विरोधी क्रिया-कलापों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
ईसाई मिशनरियों के लिये यही ठीक होगा कि वे जम्मु और कश्मीर इलाक़ा छोड़ दें या ‘कोई बुरे नतीज़े झेलने’ के लिये तैयार रहें।










All the contents on this site are copyrighted ©.