2013-05-03 12:07:29

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस ने लाभ पर आधारित स्वार्थगत मानसिकता का किया खण्डन, प्रार्थना पर दिया बल


वाटिकन सिटी, 03 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने 02 मई और 03 मई को किये अपने ट्वीट्स पर लाभ पर आधारित स्वार्थगत मानसिकता का खण्डन कर बेरोज़गार लोगों के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन किया तथा एक साथ मिलकर रोज़री विनती करने का परिवारों से आग्रह किया।
इताली, अँग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, स्पानी, पुर्तगाली, पोलिश, अरबी तथा लैटिन भाषा में गुरुवार को अपने ट्टीव (@Pontifex पर उन्होंने लिखाः "मेरे विचार उन सब के प्रति अभिमुख हैं जो, प्रायः हर क़ीमत पर लाभ अर्जित करने पर आधारित स्वार्थगत मानसिकता के परिणामस्वरूप, बेरोज़गार हैं।"
इसी प्रकार 03 मई को अपने ट्वीट पर सन्त पापा ने लिखाः "मई माह में परिवारों के लिये एक साथ मिलकर रोज़री विनती करना एक अच्छा विचार है। प्रार्थना परिवार को सम्बल प्रदान करती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.