2013-05-03 12:11:43

मलेशियाः ख्रीस्तीय विरोधी विज्ञापन तख्ते से ख्रीस्तीय नेता क्रुद्ध


मलेशिया, 03 मई सन् 2013 (ऊका समाचार): मलेशिया में सत्तारूढ़ बारीसन नासियोनाल पार्टी द्वारा चलाये जा रहे चुनाव अभियान में प्रयुक्त ख्रीस्तीय विरोधी विज्ञापन तख्तों की ख्रीस्तीय नेताओं ने बुधवार को कड़ी निन्दा की।
मलेशिया में ख्रीस्तीय संघ के अध्यक्ष रेव्ह. एयु हॉन्ग सेंग ने कहा कि विज्ञापन तख्तों में घृणित ख्रीस्तीय विरोधी सन्देश दिया गया है तथा गिरजाघरों में ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द के प्रयुक्त होने पर आपत्ति जताई गई है। उन्होंने कहा कि इन विज्ञापनों में कहा गया है कि गिरजाघरों में जान बूझकर अल्लाह का नाम हड़पा जा रहा था जबकि मलेशियाई बाईबिल में विगत चार सौ वर्षों से ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द प्रयुक्त होता रहा है। रेव्ह. सेंग ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञापन ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा को भड़का सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में गिरजाघरों के दहन तथा बहासा मलेशियाई भाषा की बाईबिल प्रतियों को भस्म करने की घटना की पृष्टभूमि में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा गिरजाघरों के बाहर लगाये गये उक्त विज्ञापन ख़तरों से खाली नहीं हैं।
उक्त विज्ञापनों में "रुम्हा अल्लाह" यानि ईश्वर का धाम नामक दो गिरजाघरों को दर्शाया गया है तथा मतदाताओं से पूछा गया है कि क्या वे अपने बच्चों एवं नाती पोतियों को इस प्रकार के घरों में प्रार्थना के लिये भेजेंगे।
फोटो के नीचे लिखा हैः "यदि हम गिरजाघरों में "अल्लाह" शब्द के प्रयोग की अनुमति देते हैं तो हम अपने धर्म, अपनी जाति और अपने देश को ही बेच देंगे........।
रविवार को मलेशिया में 13 वाँ आम चुनाव होना निर्धारित है। इन चुनावों में, मलेशिया के 60 प्रतिशत मुसलमानों के मतों को हासिल करने के लिये सत्तारूढ़ बारीसन नासियोनाल तथा विपक्षी राजनैतिक पार्टी पाकातन राक्यात के बीच होड़ लगी है।











All the contents on this site are copyrighted ©.