2013-05-02 15:07:32

मठवासी धर्मबहनें मतदान करेंगी


बैंगलोर, वृहस्पतिवार, 2 मई 2103( उकान) : कर्नाटक विधान सभा के 5 मई को होनेवाले चुनाव में कार्मेल मठ की 17 धर्मबहनें मतदान करेंगी।
कार्मल मठ की अध्यक्षा ने कहा, "हम दूसरों की तरह देश के सामान्य नागरिक है। हम उस पार्टी के पक्ष में मत देंगे जो शांति, सुरक्षा एवं धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करती है। हमने मिलकर कोई निर्णय नहीं लिया है।"
एक ओर मध्यमवर्गीय नागरिकों में मतदान के प्रति उदासीनता देखी गयी है पर कार्मेल धर्मबहनें देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली में सहभागी होने के लिये उत्साहित हैं। शहर के हज़ारों अन्य निवासियों की तरह इन 17 धर्मबहनों को भी वॉटर कार्ड मिल गया है।
विदित हो कि अपने संघ के नियम के अनुसार कार्मेल मठवासी धर्मबहनें मठ में लोहे के छड़ एवं पर्दे के भीतर से ही लोगों से मुलाक़ात करती हैं तथा मठ के बाहर कभी नहीं निकलतीं हैं पर अपने मतदान के अधिकार प्रयोग के लिये उन्हें अनुमति मिल चुकी है। उन 17 धर्मबहनों के लिए यह एक ऐसा अवसर होगा जब वे बाहरी दुनिया के लोगों के साथ मिल सकेंगी। मठ में सबसे युवा धर्मबहन की उम्र 20 वर्ष है और सबसे बुजूर्ग 89 साल की हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.