2013-05-02 13:07:46

अपह्रत दोनों धर्माध्यक्षों के बारे में कोई जानकारी नहीं


वाशिंगटन, ड़ीसी वृहस्पतिवार 2 मई, 2013 (सीएनए) सीरिया के दो अपह्रत धर्माध्यक्षों का के बारे में अब भी कुछ पता नहीं चला है न ही किसी दल ने उनके अपहरण की ज़िम्मेदारी ली है।

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स महाधर्मप्राँत अलेप्पो के प्रवक्ता ने 29 अप्रैल को एइट टू चर्च इन नीड को बतलाया कि महाधर्माध्यक्ष जोन इब्राहिम को उनके हाई ब्लड प्रेसर और डयाबिटीस के लिये दवा की ज़रूरत है। दवा के अभाव में उनकी हालत निश्चय ही गंभीर हो गयी है।

मालूम हो कि 22 अप्रैल को अलेप्पो के निकट कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सिरिया के ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष इब्राहिम और ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष पौल यागित्सी का अपहरण कर लिया था। इस दौरान उन्होंने धर्माध्यक्षों के ड्राइवर डीकन फथा अल्लाह कबाउद की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि अपहरण किस मतलब से किया गया और इसके पीछे कौन हैं। सीरिया की सरकार और विद्रोही दल के सदस्यों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्योरोप लगाये हैं।

यह भी विदित हो कि धर्माध्यक्षों का अपहरण उस समय हुआ जब तुर्की के सीमावर्त्ती क्षेत्र में धर्माध्यक्षों ने अपह्रत पुरोहित मिखाएल काय्यल और माहेर महफौज़ की मुक्ति के लिये वार्ता करने गये थे।

मालूम हो कि दोनों धर्माध्यक्ष क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये लगातार प्रयासरत रहे हैं और ऐसे समय में दोनों को इसके लिये मूल्य चुकाना पड़ रहा है।

ज्ञात हो पिछले साल से सीरिया में गृह युद्ध के भँवर में फँसा है और ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक समुदाय को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है क्योंकि जिन क्षेत्रों में जैसे दमस्कुस, अलेप्पो और होम्स में वे निवास करते हैं सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच युद्ध जारी है।

इस बीच कई ईसाई लेबनोन पलायन कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.