2013-04-30 11:47:47

बैंगलोरः चुनाव जीतने के लिये हिन्दु राष्ट्रीयवादी कुष्ठ रोगियों का कर रहे उपयोग


बैंगलोर, 30 अप्रैल सन् 2013 (एशियान्यूज़): कर्नाटक में 05 मई को होनेवाले चुनावों की पृष्ठभूमि में हिन्दु राष्ट्रीयवादियों से संलग्न भारतीय जनता पार्टी सामाजिक एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों को आर्थिक मदद की प्रतिज्ञा द्वारा रुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, समाज के निर्धनों के बीच विगत 25 वर्षों से कार्यरत फादर जॉर्ज काननथानम का कहना है कि ये केवल खोखली प्रतिज्ञाएं हैं।
फादर जॉर्ज का कहना है कि विगत पाँच वर्षों से कर्नाटक पर शासन कर रही भाजपा सरकार केवल प्रतिज्ञाएँ करती रही है क्योंकि चिकित्सा केन्द्रों एवं कल्याण कारी केन्द्रों को चलाने के लिये एकत्र अनुदान में से केवल दो प्रतिशत ही सरकार द्वारा आता है।
फादर जॉर्ज "सुम्मानाहाली" नामक संस्था के अध्यक्ष हैं जिसकी स्थापना बैंगलोर में कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास हेतु सन् 1977 ई. में की गई थी।
23 अप्रैल को भाजपा के एन.बी. अबुबाकर ने दावा किया था कर्नाटक में भाजपा सरकार के शासन के दौरान निर्धनों के लिये एक करोड़ तीस लाख रुपये व्यय किये गये थे। हालांकि, फादर जॉर्ज ने बताया कि विगत वर्ष तक सरकार ने प्रतिदिन प्रति रोगी केवल 06 रुपये दिये थे और इस वर्ष से वह 15 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दे रही है। इसमें रोगियों के लिये खान पान और रहन सहन सभी खर्चे शामिल हैं।
फादर जॉर्ज ने आशा व्यक्त की भावी सरकार केवल प्रतिज्ञाओं तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि समाज में हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों की ओर भी ध्यान देगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.