2013-04-30 11:45:31

डेनवरः मानव प्रतिष्ठा पर ख्रीस्त केन्द्रित समझदारी का प्रस्ताव करती सन्त पापा फ्राँसिस की पुस्तक


डेनवर, 30 अप्रैल सन् 2013 (सीएनए): सन्त पापा फ्राँसिस की नवअनुदित पुस्तक मानव प्रतिष्ठा पर ख्रीस्त केन्द्रित समझदारी का प्रस्ताव करती है।
सन्त पापा फ्राँसिस की पुस्तक का अनुवाद करनेवाले आलेज़ान्द्रो बेरमुदेज़ ने सीएनए से कहा कि सन्त पापा, "यह स्पष्ट दर्शाते हैं कि येसु ख्रीस्त मानवता की बिल्कुल नवीन दृष्टि प्रस्तुत करते हैं जिसमें मानव जीवन उस प्रतिष्ठा से परिपूर्ण है जो हमारी बौद्धिक क्षमता से परे है। अस्तु, मानव जीवन के प्रति सर्वाधिक निर्णायक रुख है उसके प्रति सम्मान।"
"स्वर्ग तथा पृथ्वी पर" शीर्षक से प्रकाशित नवीन पुस्तक सन्त पापा फ्राँसिस तथा बोएनुस आयरस के रब्बी एवं प्राध्यापक अब्राहम स्कोर्का के बीच सम्पन्न वार्ता पर आधारित है। इस पुस्तक में गर्भ के आरम्भिक क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक जीवन के सम्मान पर बल दिया गया है तथा गर्भपात एवं सुखमृत्यु का खण्डन किया गया है। साथ ही निर्धनों, वयोवृद्धों एवं समाज के परित्यक्त लोगों के प्रति एकात्मता एवं चिन्ता व्यक्त की गई है।
मूलतः सन् 2010 में, इस पुस्तक का प्रकाशन स्पानी भाषा में किया गया था जब सन्त पापा फ्राँसिस, आर्जेनटीना में, बोएनुस आयरस के महाधर्माध्यक्ष थे तथा कार्डिनल बेरगोलियो के नाम से जाने जाते थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.