2013-04-29 15:04:01

‘जीवन के प्रति वफ़ादार’ विषय पर एक महासम्मेलन रोम में


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 अप्रैल, 2013 (सेदोक,वीआर) नये सुसमाचार प्रचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति ने घोषणा की है कि अगले 15 -16 जून को वाटिकन में एक सभा का आयोजन करेगी जिसकी विषयवस्तु होगी –‘एवानजेलियुम वितेय अर्थात् जीवन के प्रति वफ़ादार’।

सभा के आयोजकों ने बतलाया कि विश्वास वर्ष के अवसर पर यह विश्व के लोगों को एक ऐसा अवसर प्रदान करेगा जब वे संत पापा फ्राँसिस के साथ एक साथ जमा होंगे और जीवन की पवित्रता का साक्ष्य दे पायेंगे। यह एक ऐसा अवसर होगा जब वे वृद्धों, बीमारों, मृतप्रायों, पीड़ितों, आजन्मों, विकलाँगो के जीवन की पवित्रता का साक्ष्य दे सकें।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर होगा जब ऐसे लोगों को एक साथ आने, आगे बढ़ने और कार्य करने के लिये प्रोत्साहन प्राप्त होगा जो भले चरवाहे के पदचिह्नों का निकटता से अनुसरण करते हैं। इससे एक साथ आने से भले चरवाहे का अनुसरण करने वालों को ऐसा शक्ति प्राप्त होगी कि वे बीमारों, आजन्मों, मृत्यु शय्या में पड़े लोगों और दुःख उठानेवालों के लिये शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक सहायता दे पायेंगे।

आयोजकों का मानना है कि जीवन के प्रति वफ़ादार विषय पर होने वाली रैली में हज़ारों लोग जमा होंगे और इस बात की घोषणा करेंगे कि येसु इस दुनिया में आये ताकि लोगों को जीवन प्राप्त हो, पूर्ण जीवन।

कार्यक्रम के अनुसार 15 जून को एक शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसकी विषयवस्तु है ‘जीवन का सुसमाचार और नया सुसमाचार’ जिसमें धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय के दस्तावेज़ एवान्जेलियुम वितय पर विचार विमर्श किया जायेगा।
16 जून रविवार को संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में मिस्सा पूजा अर्पित करेंगे और लोगों को प्रेरितिक आशीर्वाद देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.