2013-04-27 18:31:25

संत पापा से कृतज्ञता की शिक्षा


वुएनोस अइरेस, अर्जेन्टिना शनिवार 27 अप्रैल, 2017 (सीएनए) अर्जेन्टीना के एक जेस्विट ब्रदर मारियो रफाएल राउश्च ने कहा कि उन्होंने संत पापा फ्राँसिस से धन्यवादी होने का एक महत्वपूर्ण पाठ सन् 1979 में सीखा।

सीएनए को दिये एक साक्षात्कार में ब्रदर मारियो ने बतलाया कि सन् 1977 ईस्वी में उन्होंने फादर जोर्ज बेरगोलियो (तब जेस्विट प्रोविन्शियल अब संत पापा फ्राँसिस) को क पत्र लिखा था और उसके जवाब में फादर जोर्ज ने उन्हें कृतज्ञता का पाठ सिखलाया था।

उन्होंने कहा कि धन्यवाद देना एक ऐसा गुण है जिसे संत इग्नासियुस चाहते थे कि प्रत्येक जेस्विट इसे प्राप्त करे। भविष्य में संत पापा बनने वाले जोर्ज बेरगोलियो ने कहा था कि इस बात को जानना कि किस तरह से सुपीरियर और अपने भाइयों को धन्यवाद देना ईश्वर को धन्यवाद देने का प्रतीक है और धन्यवादी दिल वाले व्यक्तियों से पूरी कलीसिया को अनेक कृपायें प्राप्त होती हैं।

जेस्विट ब्रदर ने बतलाया कि उन्होंने अब तक उस पत्र को सुरक्षित रखा है जिससे अब भी वह प्रेरणायें देता है।

ब्रदर मारियो ने बतलाया कि संत पापा ने उन्हें 23 मार्च को उनके जन्म दिन के अवसर पर फोन किया और आशीष दी।

ब्रदर मारियो ने बतलाया कि उन्हें इस ख़बर पर ज़रा भी संदेह या आश्चर्य नहीं हुआ का जोर्ज बेरगोलियो संत पापा बन गये हैं क्योंकि वे अच्छे शिक्षक, भले पिता, भाई और अच्छे मित्र हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.