2013-04-27 18:30:21

यूखरिस्तीय काँग्रेस की तिथि और विषयवस्तु की घोषणा।


मनीला, फिलीपीन्स, शनिवार 27 अप्रैल, 2013 (सीएनए) फिलीपीन्स के सिबु के महाधर्माध्यक्ष होसे पालमा ने सिबु में सन् 2016 में 23 मई से 29 मई तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय काँग्रेस के कार्यक्रम और विषयवस्तु की घोषणा कर दी है।

महाधर्माध्यक्ष होसे ने 26 अप्रैल को फिलीपीन्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि सिबु में होने वाली आगामी यूखरिस्तीय काँग्रेस की विषयवस्तु होगी "ख्रीस्त आप में: हमारी आशा की महिमा।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उनकी आशा है कि अगले यूखरिस्तीय काँग्रेस में विभिन्न देशों के हज़ारों लोग हिस्सा लेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इसमें काथलिक नेताओं के अलावा हज़ारों की संख्या में लोकधर्मियों भाग लेंगे।

विदित हो प्रत्येक चार सालों में होने वाले काथलिक कलीसिया अंतरारष्ट्रीय काँग्रेस का आयोजन करती है और चाहती है कि विश्व को येसु मसीह की यथार्थ उपस्थिति का साक्ष्य दे और काथलिक धर्मविधि और विश्वासियों को यूखरिस्तीय जीवन के अर्थ को समझाये।

मालूम हो कि पिछला यूखरिस्तीय काँग्रेस सन् 2012 ईस्वी में आयरलैंड के डुबलिन शहर में सम्पन्न हुआ था। फिलीपीन्स ने सन् 1937 ईस्वी में भी काँग्रेस का आयोजन किया था।

सिबु के महाधर्माध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी है कि देश के ईशशास्त्री यूखरिस्तीय काँग्रेस के कार्यक्रम के लिये विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं ताकि उन विषयवस्तुओं को काँग्रेस का भाग बनाया जा सके।

महाधर्माध्यक्ष पालमा ने बतलाया की यूखरिस्तीय काँग्रेस की तैयारी में रोम में आयोजित एक बैठक में संत पापा फाँसिस को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे भी सन् 2016 की काँग्रेस में शामिल हों।















All the contents on this site are copyrighted ©.