2013-04-27 18:29:05

एक दस्तावेज़, एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा


वाटिकन सिटी, शनिवार 27 अप्रैल, 2013 (सीएनए)वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि वर्ष 2013 में संत पापा फ्राँसिस एक दस्वावेज़ प्रकाशित करेंगे और एक अन्तरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए फादर लोमबारदी ने कहा ससम्मान सेवामुक्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पहले ही सन् 2012 के अंतिम दिनों में विश्वास पर दस्तावेज़ प्रकाशित करने नींव डाल दी है और संत पापा फ्राँसिस निश्चय ही अपनी बातों को जोड़ते हुए इसे पूर्ण कर देंगे। योजना के अनुसार इस दस्तावेज़ को वर्ष 2013 में प्रकाशित किया जाना था।

फादर लोमबारदी ने बतलाया कि पूर्व संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के कार्यों को संत पापा फ्रांसिस द्वारा आगे बढ़ाना स्वभाविक है और यह कलीसिया की परंपरा के अनुसार बिल्कुल उचित है।

जब संत पापा बेनेदिक्त ने काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की ज़िम्मादारी संभाली थी तो उन्होंने भी अपने पहले दस्तावेज़ ‘देयुस कारितास एस्त’ को पूर्ण किया था जिसकी नींव धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय ने डाली थी।

संत पापा के अंतरराष्ट्रीय दौरे के बारे में जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि पोप फ्राँसिस ब्राजील के रियो दे जनेइरो में होने वाले विश्व युवा दिवस की अध्यक्षता करेंगे जो जुलाई में सम्पन्न होगा।

उन्होने यह भी बतलाया कि संत पापा के असीसी जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों में फादर लोमबारदी ने कहा कि 1 मई को सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त वाटिकन परिसर में अवस्थित मठ ‘मातेर एकलेसिअय’ लौट जायेंगे। संत पापा फ्राँसिस कासा सान्ता मार्ता में ही निवास करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि संत पापा फाँसिस अपना निवास स्थान बदलने नहीं चाहते यद्यपि इस पर को ई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.












All the contents on this site are copyrighted ©.