2013-04-24 10:32:19

वाशिंगटनः मानवाधिकारों में धार्मिक स्वतंत्रता शामिल, अमरीकी आयोग


वाशिंगटन, 24 अप्रैल सन् 2013 (सीएनए): अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता सम्बन्धी अमरीकी आयोग ने अमरीका के राज्य सचिव जॉन केरी से आग्रह किया है कि वे संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति के अवलोकन हेतु आयोजित आगामी बैठक में, मानवाधिकार की कुँजी रूप में धार्मिक स्वतंत्रता पर ध्यान केन्द्रित करें।
अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता सम्बन्धी अमरीकी आयोग की कातरीना लानतोस स्वेत ने, 12 अप्रैल को लिखे एक पत्र में अमरीका के राज्य सचिव केरी से कहा कि मानवाधिकार समिति का अवलोकन मंच "कुछ देशों में व्याप्त धार्मिक स्वतंत्रता के अतिक्रमण को प्रकाश में लाने तथा इन देशों की सरकारों को अन्तरराष्ट्रीय विधान के अनुपालन हेतु प्रोत्साहित करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।"
स्वेत ने कहा इस मंच पर अमरीकी आयोग के प्रतिनिधि धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करनेवाले भूतपूर्व सोवियत संघ, केन्द्रीय एशिया एवं मध्यपूर्व के देशों से ठोस सवाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह बात प्रकाश में लाई जा सकेगी कि धार्मिक स्वतंत्रता अमरीका की विदेश नीति की आधारशिला तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की प्राथमिक चिन्ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.