2013-04-24 10:31:02

वाटिकन सिटीः सिरिया में अपहृत धर्माध्यक्षों को सन्त पापा फ्राँसिस का आश्वासन


वाटिकन सिटी, 24 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): सिरिया में अपहृत दो ख्रीस्तीय धर्माध्यक्षों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया है।
सोमवार को सिरिया के आल्लेप्पो नगर में सिरियाई ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष योहान्ना इब्राहीम तथा ग्रीक ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष पौल आल-याज़िकी का अपहरण कर लिया गया था।
वाटिकन प्रेस के निर्देशक तथा वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दोनों धर्माध्यक्षों के अपहरण पर सन्त पापा फ्राँसिस की चिन्ता व्यक्त की।
विज्ञप्ति में कहा गया, "लोकोपकारी मिशन पर निकले आल्लेप्पो की सिरियाई ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष मार ग्रेगोरियोस इब्राहीम तथा आन्ताखिया की ग्रीक ऑरथोडोक्स कलीसिया के पौल याज़िकी का अपहरण उस गम्भीर एवं त्रासदिक स्थिति का वर्णन करता है जिसमें सिरिया की जनता तथा वहाँ के ख्रीस्तीय समुदाय जीवन यापन को बाध्य हैं।"
फादर लोमबारदी ने विज्ञप्ति में लिखा, "सिरिया में विगत दिनों नित्य बढ़ती हिंसा तथा मानवतावादी आपातकाल स्थिति के बीच हाल में हुई इस अति गम्भीर घटना के विषय में सन्त पापा को सूचना दे दी गई है। सन्त पापा फ्राँसिस गहन सहभागिता के साथ इन घटनाओं का अवलोकन कर रहे हैं तथा बन्धक बनाये गये धर्माध्यक्षों की तुरन्त रिहाई के लिये प्रार्थना कर रहे हैं। सबके समर्थन एवं सबकी प्रार्थनाओं के साथ सन्त पापा भी प्रार्थना कर रहे हैं कि सिरिया के लोग अन्ततः इस मानवतावादी त्रासदी की समाप्ति तथा क्षितिज पर शांति एवं पुनर्मिलन की यथार्थ आशा के संकेतों को देख सकें।"







All the contents on this site are copyrighted ©.