2013-04-24 10:29:52

वाटिकन सिटीः कलीसिया येसु तक पहुँचने का मार्ग, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 24 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा है कि कलीसिया ही येसु तक पहुँचने का मार्ग है।
मंगलवार, 23 अप्रैल को सन्त जॉर्ज के पर्व पर सन्त पापा फ्राँसिस ने का भी नाम दिवस मनाया गया। इसी अवसर पर वाटिकन स्थित सन्त पौल प्रार्थनालय में कार्डिनलों के साथ उन्होंने ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया।
कार्डिनलों को सम्बोधित कर उन्होंने अपने पर्व पर अर्पित बधाईयों के लिये हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस अवसर पर विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया के तीन मुख्य आयामों पर ध्यान आकर्षित करायाः कलीसिया की प्रेरितिक गतिविधि, शहीदों की नींव पर निर्मित कलीसिया तथा येसु तक पहुँचने के लिये कलीसिया एकमात्र मार्ग।
सन्त पापा ने कहा, "कलीसिया का विस्तार अत्याचारों के काल में शुरु हुआ। आरम्भिक ख्रीस्तीयों ने फियोनिशिया, साईप्रस एवं आन्ताखिया में ईश वचन का प्रचार किया तथा इसके लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।" उन्होंने कहा, "इन्हीं ख्रीस्तीयों के बलिदान की नींव पर कलीसिया का विस्तार हुआ और वह विश्वास में मज़बूत हुई।"
सन्त पापा ने कहा कि काथलिक कलीसिया को माता कलीसिया इसीलिये कहा जाता है कि आरम्भ ही से वह माता रही है जिसने अधिकाधिक संतानों का आलिंगन किया है। कलीसिया वह माता है जो हमें विश्वास का वरदान देती है, वह माता जो हमारी पहचान एवं हमारी अस्मिता है। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय पहचान कोई साधारण पहचान पत्र नहीं है बल्कि उसका अर्थ है कलीसिया की संतान होना। उन्होंने कहा, "कलीसिया ही हमें येसु का साक्षात्कार कराती है क्योंकि कलीसिया से बाहर जाकर येसु को ढूँढ़ना सम्भव नहीं है।"
कलीसिया के तीसरे आयाम पर चिन्तन करते हुए उन्होंने कहा कि कलीसिया के सदस्य स्वतः को मिले वरदान को अन्यों में बाँटने के लिये बुलाये गये हैं इसीलिये सुसमाचार की उदघोषणा उनके लिये आनन्द और उल्लास का स्रोत है।
सन्त पापा ने कहा, "कलीसिया की तीर्थयात्रा क्रूस एवं पुनरुत्थान के बीच आगे बढ़ती है, अत्याचारों एवं प्रभु की सान्तवना के बीच। यही है जीवन का मार्ग और जो इस मार्ग पर अग्रसर होते हैं वे कभी भ्रम में नहीं पड़ते।"
सन्त पापा ने अनुरोध किया कि सभी काथलिक धर्मानुयायी पुरोहित एवं लोकधर्मी साथ साथ मिलकर इस पथ पर आगे बढ़े जैसा कि सन्त इग्नेशियस कहा करते थे "धर्माधिकारी एवं काथलिक विश्वासी साथ साथ"।








All the contents on this site are copyrighted ©.