2013-04-24 10:35:51

मुम्बईः भारत में 2001-2011 के बीच 48 हज़ार से अधिक बच्चे हुए दुराचार के शिकार


मुम्बई, 24 अप्रैल सन् 2013 (एशियान्यूज़): मानवाधिकार सम्बन्धी एशियाई केन्द्र द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में प्रस्तावित आँकड़ों के अनुसार सन् 2001 से सन् 2011 के दरम्यान भारत में 48,000 से अधिक बच्चे दुराचार के शिकार हुए।
"भारत के नर्क कुण्डः बाल सुधार गृहों में बच्चो का यौन शोषण" शीर्षक से प्रकाशित मानवाधिकार सम्बन्धी एशियाई केन्द्र की रिपोर्ट, मानवाधिकार सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि को, नई दिल्ली में सोमवार को प्रदान की गई।
रिपोर्ट में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है कि बच्चों के विरुद्ध दुराचार करनेवाले मुख्यतः सुधारगृहों के प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी ही होते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.