2013-04-22 20:42:39

हत्यारों का पता लगाये पुलिस


बंगलोर, सोमवार, 22 अप्रैल, 2013 (कैथन्यूज़) बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बेरनार्ड मोरास ने कर्नाटक सरकार से अपील की है कि संत पीटर सेमिनरी के रेक्टर के.जे. थोमस की हत्या की गुत्थी जल्दी सुलझाये।
महाधर्माध्यक्ष बेरनार्ड ने कहा कि यद्यपित पुलिस का प्रयास जारी है फिर भी अब तक न तो फादर रेक्टर के हत्यारों का पता लगाया जा सका है न ही उसकी हत्या के कारणों का।
मालूम हो 1 अप्रैल को बंगलोर के संत पीटर्स सेमिनरी के रेक्टर फादर केजे थोमस की हत्या कर दी गयी थी।
महाधर्माध्यक्ष ने शनिवार 20 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हत्यारों ने ऐसा दिन को चुना जब सेमिनरी में कम लोग थे।प्रशिक्षु ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाने के कारण सेमिनरी खाली कर चुके थे। 23 में अध्यापकों में सिर्फ़ 7 ही उपस्थित थे।
महाधर्माध्यक्ष ने बतलाया कि फादर के कमरे से न तो किसी कीमती वस्तुओँ को लिया गया, न ही कमरे के किसी दस्तावेज़ को ही हटाया गया है। क्षेत्र में फादर की हत्या के बाद अफ़वाहें और विभिन्न अनुमान लगाये जाते रहे हैं।
महाधर्माध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सेमिनरी की संपति से भी हत्या का कोई सरोकार नहीं है। सेमिनरी का आरंभ सन् 1778 पोन्डिचेरी में में हुआ था जिसे सन् 1934 ईस्वी में बंगलोर लाया गया और तब से यह मैसूर धर्मप्रांत के अधिकार क्षेत्र में आती है।
उन्होंने बतलाया कि हाल में कुछ संस्थाओं ने माँग की थी कर्नाटक धर्माध्यक्ष सेमिनरी का स्वामित्व ले लें। तीन सदस्यीय धर्माध्यक्षीय आयोग ने इसका अध्ययन किया है अब उनकी सिफ़ारिशों का इन्तज़ार है।













All the contents on this site are copyrighted ©.