2013-04-16 12:17:03

वाटिकन सिटीः जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने सन्त पापा फ्राँसिस से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, 16 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): जैरूसालेम में लातीनी रीति की कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष फोआद त्वाल ने, प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के प्रतिनिधिमण्डल के साथ, सोमवार को वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस से की मुलाकात की।
मुलाकात के बाद वाटिकन रेडियो से बातचीत में प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने बताया कि सन्त पापा से मुलाकात जैरूसालेम की लातीनी कलीसिया की समस्याओं एवं चुनौतियों पर बात करने का सुअवसर सिद्ध हुआ।
उन्होंने कहा, "सन्त पापा फ्राँसिस एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं। उनके पास सुनने के लिये समय और धैर्य है।"
प्राधिधर्माध्यक्ष ने बताया कि सन्त पापा जैरूसालेम के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों से वाकिफ़ हैं तथा इस बात से भी परिचित हैं कि समस्याओं के कारण मध्य पूर्व से लाखों ख्रीस्तीयों ने पलायन कर लिया है।
उन्होंने स्मरण दिलाया कि मध्यपूर्व के अनेकानेक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी अपने देश एवं भूमि का परित्याग कर लातीनी अमरीका एवं आर्जेनटीना में जा बसे हैं जहाँ उन्हें कार्डिनल बेरगोलियो की प्रेरितिक देखरेख का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था। इसीलिये, उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस अपने घरों का पलायन कर अन्यत्र जा बसे लोगों की समस्याओं से भलीभाँति परिचित हैं।
प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल ने बताया कि उक्त मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने उन्हें प्रभु येसु में अपनी आशा को मज़बूत करने तथा अपने लिये एवं उनके लिये भी प्रार्थना करते रहने का सन्देश दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.