2013-04-16 12:18:26

बॉस्टनः मैराथन दौड़ के दौरान हुए विस्फोटों के बाद महाधर्मप्रान्त ने की प्रार्थना की अपील


बॉस्टन, 16 अप्रैल सन् 2013 (सीएनए): बॉस्टन के काथलिक महाधर्मप्रान्त ने, बॉस्टन में मंगलवार को, मैराथन दौड़ के दौरान हुए बम विस्फोटों के बाद प्रार्थना की अपील की है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दो धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई है तथा लगभग 100 से अधिक घायल हो गये हैं।
फेसबुक एवं ट्वीटर पर प्रेषित सन्देश में बॉस्टन महाधर्मप्रान्त ने लिखा, "मृत्यु एवं कई व्यक्तियों के घायल होने की रिपोर्ट आने के बाद हम आपसे प्रार्थना की अपील करते हैं ताकि मृत व्यक्तियों के परिजनों को ईश्वरीय सान्तवना मिले तथा घायलों को स्वास्थ्यलाभ।"
बॉस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल शॉन ओमाली ने मैराथन दौड़ के दौरान हुए इन विस्फोटों को निरर्थक हिंसा निरूपित किया तथा सभी से शांति बनाये रखने की अपील की है। कार्डिनल ओमाली इस समय पवित्र भूमि की यात्रा पर हैं।
इन धमाकों की जांच पड़ताल संघीय जांच एजेंसी (एफ़बीआई) को सौंप दी गई है। एफबीआई ने अभी आरम्भिक आकलन में कहा है कि यह 'एक चरमपंथी कार्रवाई' हो सकती है।

इस बीच, धमाकों के बाद देश को संबोधित करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि बॉस्टन धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों को इसकी क़ीमत चुकानी होगी। ओबामा ने कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये धमाके किसने और क्यों किए हैं, लेकिन जिसने भी ये किया है अमरीका उसे खोज निकालेगा।
बॉस्टन की मैराथन दौड़ विश्व की सर्वाधिक प्राचीन मैराथन दौड़ों में से एक है। इस बार की दौड़ 117 वीं मैराथन दौड़ थी जिसमें अमरीका सहित 90 देशों के लगभग 28,000 धावक शामिल थे। धावकों के अतिरिक्त, इस दौड़ को देखने के लिये हज़ारों दर्शक सड़कों के ओर छोर एकत्र होते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.