2013-04-15 15:14:08

नई दिल्लीः वारंगल धर्मप्रांत को नये धर्माध्यक्ष की प्राप्ति



दिल्ली, सोमवार 15 अप्रैल 2013( उकान): संत पापा फ्राँसिस ने फादर उडुमूला बाला को वारंगल धर्मप्राँत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया।
इस नियुक्ति की घोषणा रोम में 13 अप्रैल शनिवार दोपहर को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे की गयी। संत पापा फ्राँसिस द्वारा भारत में धर्माध्यक्ष की नियुक्ति की यह पहली घटना है। नये धर्माध्यक्ष का प्रतिस्थापन जून महीने में होगा।

फादर बाला का जन्म अन्ध्रप्रदेश के घनपुर में सन् 1954 ईस्वी को हुआ था तथा सन् 1979 में उनका पुरोहित आभिषेक। धर्माध्यक्ष चुने जाने के पूर्व वे धर्माध्यक्ष सम्मेलन (सीबीसीआई) बैंगलोर के महासचिव पद पर कार्यरत थे।

फादर बाला ने रोम के अलफोंसियुम से मोरल थियोलोजी विषय पर डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की। त्पश्चात संत जॉन्स रीजनल सेमिनरी हैदराबाद में 1994 से 2006 तक अध्यपन का कार्य किया।
हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष थूमा बाला ने नवनियुक्त धर्माध्यक्ष को उनकी नियुक्ति पर बधाईयाँ दी और कहा कि काथलिक कलीसिया वचन एवं कर्म से लोगों की सेवा के लिए समर्पित है विशेष कर गरीब और उपेक्षित लोगों की।













All the contents on this site are copyrighted ©.