2013-04-13 14:35:30

बस यात्रा के दौरान मिल गई नई जिंदगी


कोच्चि (केरल) शनिवार, 13 अप्रैल, 2013 (कैथन्यूज़, नवभारत टाइम्स) केरल के एक कैथलिक पुरोहित सेबास्तियन ने बसयात्रा के दौरान किडनी मुफ्त में दान करने की स्वीकृति देकर एक मुसलमान रसद मोहम्मद को नयी ज़िदगी दी।

घटना की जानकारी देते हुए फादर सेबास्तियन ने बतलाया कि 25 फरवरी को यात्रा करते हुए रसद मोहम्मद से मिले जो दोनों किडनियाँ बेकार हो जाने पर डायलिसिस के लिये अस्पताल जा रहे थे।

बात के सिलसिले में फादर सेबास्तिन ने मोहम्मद की हालत के बारे में जानकर उन्होंने मुफ़्त में किडनी देने का प्रस्ताव किया। मालूम हो कि मोहम्मद साऊदी अरब में कार्यरत थे पर दोनों किडनी के बेकार हो जाने के कारण उन्होंन स्वदेश लौटने की नौबत आ गयी।

फादर सेबस्तियन ने बताया कुछ भी हो ये एक तत्कालिक फैसला नहीं था, "जब मैं इस युवा मुस्लिम से बस में मिला, लगा कि हम दोनों के लिए ईश्वर द्वारा दिया गया मौका है।"

उन्होंने कहा कि मोहम्मद की नाजूक हालत को देखते हुए उन्होंने दूसरे ही दिन अपने परिवार के सदस्यों से किडनी दान के लिये अनुमति प्राप्त की और धर्माध्यक्ष मैथ्यु अराकल से भी उन्हें सहर्ष अनुमति प्राप्त हो गयी।

फादर ने बतलाया कि "बिशप ने मुझे अपना आर्शीवाद दिया। अब राज्य चिकित्सा बोर्ड से अनिवार्य मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि सभी चिकित्सा परीक्षण सकारात्मक हैं, इसलिए मंजूरी एक औपचारिकता है। प्रत्यारोपण मई में होने की उम्मीद है।"

मोहम्मद ने बताया कि कैथलिक संन्यासी का महान आर्शीवाद अलप्पुझा जिले के उसके गृह कस्बे हरिपद में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि सर्जरी की लागत पांच लाख रुपये होगी। कहा कि उनके मित्र और शुभचितक इसको संभव बनाने के लिए रुपये का इंतजाम कर रहे हैं।













All the contents on this site are copyrighted ©.