2013-04-12 12:23:55

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मोज़ाम्बीक के प्रधान मंत्री की मुलाकात


वाटिकन सिटी, 12 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में, गुरुवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने मोज़ाम्बीक के प्रधान मंत्री आल्बर्ट क्लेमेनतीन वाक्वीना से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद जारी वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा से मुलाकात के उपरान्त प्रधान मंत्री वाक्वीना ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा वाटिकन के विदेश सचिव दोमनिक मामबेरतो से भी मुलाकातें की।
विज्ञप्ति के अनुसार, मुलाकात के अवसर पर प्रधान मंत्री वाक्वीना ने सन्त पापा की परमाध्यक्षीय नियुक्ति हेतु मोज़ाम्बीक की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक बधाइयाँ दीं।
वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत के दौरान परमधर्मपीठ तथा मोज़ाम्बीक के मध्य विद्यमान मधुर सम्बन्धों की सराहना की गई जो 07 दिसम्बर सन् 2011 को दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित एवं विगत वर्ष अनुसमर्थित समझौते से और अधिक मज़बूत हुए हैं। विशेष रूप से, मोज़ाम्बीक में शांति स्थापना तथा शिक्षा, चिकित्सा, उदारता एवं कल्याणकारी योजनाओं द्वारा विकास के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया के योगदान पर विशद विचार विमर्श किया गया।
बातचीत के अन्त में पश्चिमी अफ्रीका में व्याप्त चुनौतियों एवं समस्याओं पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.