2013-04-11 13:51:53

शांति और मेल-मिलाप के संदेशवाहक बनें


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 11 अप्रैल, 2012 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थिति क्लेमिन्टीन सभागार में पेपल फाउँडेशन के सदस्यों को 11 अप्रैल वृहस्पतिवार को संबोधित किया।

अपने संबोधन में संत पापा ने फाउँडेशन की सराहना करते हुए कि विगत 25 सालों में पेपल संस्थान ने वाटिकन और कलीसिया के विभिन्न प्रेरितिक कार्यों में अपनी सहायता प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि संस्थान की मदद से कई विकासशील देशों की कई स्थानीय कलीसियाओं के धर्मप्रांतीय और धर्मसमाजी पुरोहितों को प्रशिक्षण प्राप्त हुए। इसके साथ गरीबों और ज़रूरतमंदों के निवास, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार संबंधी अवसर के सृजन में संस्थान का योगदान अहम् रहा।

संत पापा ने कि वे संस्थान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं क्योंकि दुनिया के लोगों की ज़रूरतें अनेक होने के बावजूज और संस्थान की मदद से विभिन्न प्रकार की आर्थिक और आध्यात्मिक गरीबी को दूर किया जा रहा है तथा भ्रातृप्रेम और शांति की भावना का विकास हो रहा है।

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि कलीसियाई दस्तावेज़ ‘पाचेम इन तेर्रीस’ की पचासवीं वर्षगाँठ संस्थान को इस बात की प्रेरणा दे कि इसके सदस्य प्रत्येक स्तर पर शांति और मेल-मिलाप के संदेशवाहक बनें।

पोप ने कहा कि पेपल फाऊँडेशन का सबसे बड़ा कार्य है संत पेत्रुस के उत्तरीधिकारी के साथ आध्यात्मिक एकता बनाये रखना।

संत पापा ने पेपल फाउँडेशन के सदस्यों से अपील की कि उनके लिये प्रार्थना करें और कलीसिया के लिये प्रार्थना करें ताकि लोग सुसमाचार की सत्यता, सुन्दरता और अच्छाई को समझ सकें।



















All the contents on this site are copyrighted ©.