2013-04-11 13:53:40

पूर्व संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें बीमार नहीं


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 11 अप्रैल, 2013. वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फेदेरिको लोमबारदी ने रोम के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष बेनेदिक्त सोलहवें की तबीयत के बारे स्पानी दैनिक ‘एल मुन्दो’ में छपी बातों के खंडन किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व संत पापा बेनेदिक्त बीमारग्रस्त नहीं है। मालूम हो कि स्पानी दैनिक ‘एल मुन्दो’ में रोचियो गलवान ने स्पैनिश वाटिकन जानकार पालोमा गोमेज बोरेयो की बातों को उद्धृत करते हुए कहा था कि ‘बेनेदिक्त सोलहवें की हालत गंभीर है, विगत 15 दिनों उनकी हालत ख़राब हो गयी है’।

उक्त बात का खंडन करते हुए वाटिकन प्रवक्ता फेदेरिको लोमबारदी ने कहा, डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार "बेनेदिक्त सोलहवें को कोई बीमारी नहीं है।"

उन्होंने कहा, "गोमेज बोर्रेयो की रिपोर्ट से वे दुःखी है। वे पत्रकार गोमेज को वर्षों से जानते हैं । पत्रकार ने पूर्व संत पापा की तस्वीर मात्र देखकर ऐसा अनुमान लगाया था कि उन्हें बीमारी है। बिना आधार के ऐसा कहना मूर्खतापूर्ण है।"

फादर लोमबारदी ने कहा, "जैसा हम जानते हैं कि पापा बेनेदिक्त सोलहवे ने उस ढलती उम्र में भी संत पापा की ज़िम्मेदारी निभायी है और अब बुढ़ापे के दुःख-दर्दों को लेकर आगे चल रहे है।"

प्रवक्ता ने कहा कि बेनेदिक्त सोलहवें ने आठ वर्ष तक अपनी सेवायें दीं और अपने 86वें जन्म दिन के पूर्ण सेवामुक्त होने की घोषणा की। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद आठ साल में उतनी ही यात्रायें कीं जितनी धन्य जोन पौल द्वितीय ने की थी।

विदित हो सेवामुक्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अभी कास्तेल गंदोल्फो में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और वाटिकन सिटी में उनके आवास तैयार हो जाने पर वे ‘मातेर एकलेसिया’ में निवास करेंगे। मई के अन्त तक इसके पूरे हो जाने की संभावना है।

नये संत पापा फ्राँसिस ने उनके से कई बार दूरभाष में बातें की और व्यक्तिगत रूप से भी उनसे मुलाक़ात की है जो बहुत ही सौहार्दपूर्ण रही।











All the contents on this site are copyrighted ©.