2013-04-10 11:29:00

वाटिकन सिटीः जीवन एवं मानवप्रतिष्ठा की रक्षा वाटिकन का स्टेम सेल सम्मेलन का लक्ष्य


वाटिकन सिटी, 10 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): वयस्क स्टेम सेल शोध पर वाटिकन के आगामी सम्मेलन का उद्देश्य, राजनीतिज्ञों, चिकित्सा शोधकर्ताओं, पत्रकारों तथा विद्यार्थियों के बीच वार्ताओं को प्रोत्साहन प्रदान कर, संस्कृति को प्रभावित करना है।
वाटिकन में 11 से 13 अप्रैल तक वयस्क स्टेम सेल शोध पर सम्मेलन आयोजित है।
संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के "विज्ञान एवं विश्वास न्यास" के अध्यक्ष मान्यवर थॉमस ट्राफ्नी ने, मंगलवार, 9 अप्रैल से पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन की आशा, "ऐसे उत्कृष्ट शोध आदर्शों की प्रस्तावना कर समाज को प्रभावित करना है जो जीवन, मानव गरिमा तथा गर्भ के आरम्भिक क्षण से मानव प्राणी की रक्षा सम्बन्धी उच्चत्तम नैतिक मूल्यों से मेल खाते हों।"
मान्यवर थॉमस ट्राफ्नी ने कहा कि यह सम्मेलन चिकित्सा के क्षेत्र में वयस्क सेटम सेल के खिलाफ व्याप्त "पूर्वाग्रह और विरोध" को हटाने का प्रयास करेगा।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता, चिकित्सा के लिए 2013 में नोबेल पुरस्कार पानेवाले डॉक्टर जॉन गुरडॉन हैं। मान्यवर ट्राफ्नी ने पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष सम्मेलन में सम्पूर्ण विश्व के 25 विश्वविद्यालयों के छात्र भी उपस्थित होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.