2013-04-09 12:28:21

वाटिकन सिटीः जर्मनी के एवेन्जेलिकल चर्च के प्रमुख ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 09 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): जर्मनी के एवेन्जेलिकल चर्च के प्रमुख डॉ. निकोलस श्नाईडर ने, अपनी धर्मपत्नी तथा लूथरन ख्रीस्तीय समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल सहित, सोमवार को वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।
लूथरन ख्रीस्तीय सम्प्रदाय के अनुयायी जर्मनी के एवेन्जेलिकल चर्च के अन्तर्गत आते हैं।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के अध्यक्ष फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस मुलाकात को "मैत्रीपूर्ण" निरूपित किया। उन्होंने बताया कि मुलाकात के अवसर पर डॉ. श्नाईडर ने, "फ्राँसिस" नाम के चयन हेतु सन्त पापा की सराहना की इसलिये कि "फ्रांसिस" एक ऐसे सन्त का नाम है जो समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि एवेन्जेलिकल चर्च के अध्यक्ष ने आर्जेनटीना में बाढ़ के कारण हुई जान माल की क्षति पर भी सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा तथा डॉ. श्नाईडर के बीच सम्पन्न बातचीत शहीदों के ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रयासों पर केन्द्रित रही क्योंकि सन्त पापा फ्रांसिस के अनुसार शहीदों का बलिदान विभिन्न ख्रीस्तीय सम्प्रदायों को ख्रीस्त के साक्षी बनने हेतु एकता के सूत्र में बाँधता है।
इसके अतिरिक्त डॉ. श्नाईडर ने सन् 2017 में होनेवाले सुधारवादी आन्दोलन के समारोह की भी चर्चा की जो जर्मनी में एवेन्जेलिकल चर्च के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण घटना है।
फादर लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने श्नाईडर को मार्टिन लूथर की कर्मभूमि एरफुर्ट में, ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा कहे शब्दों का स्मरण दिलाया जो काथलिक कलीसिया तथा सुधारवादी आन्दोलन के बाद उभरे, लूथरन एवं अन्य कलीसियाई समुदायों के लिये, ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता की स्थापना हेतु मार्दर्शक सिद्ध हो सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.