2013-04-08 20:41:24

रोद्रिग्वेज कारबल्लो रोमन कूरिया के वाटिकन ‘कॉन्ग्रेगेशन फॉर कोन्सेक्रेटेड रेलिजियस’ के सचिव नियुक्त


वाटिकन सिटी, सोमवार, 8 अप्रैल, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्रांसिस ने फ्राँसिस्कन फादर होसे रोद्रिग्वेज कारबल्लो को रोमन कूरिया के ‘वाटिकन कॉन्ग्रेगेशन फॉर कोन्सेक्रेटेड रेलिजियस’ का सचिव नियुक्त किया है।

वाटिकन सूत्रों ने 6 अप्रैल को इस बात की जानकारी देते हुए कहा संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा का दायित्व संभालने के बाद जो प्रथम नियुक्ति की उसमें फादर कारबाल्लो ‘कॉन्ग्रेगेशन फॉर इस्टीट्यूट ऑफ़ कोन्सेक्रेटेड लाइफ एंड सोसायटीस ऑफ़ अपोस्तोलिक लाइफ़’ का सचिव बनाया जाना प्रमुख है।

संत पापा ने फादर कारबाल्लो को इसी नियुक्ति केसाथ महाधर्माध्यक्ष का पद भी दिया। इसी के साथ महाधर्माध्यक्ष कारबाल्लो को ‘टिटुलर सी ऑर बलेकास्त्रो’ की ज़िम्मेदारी भी दी गयी।

विदित हो कि अपनी नियुक्ति के पूर्व फादर कारबाल्लो संत फ्राँसिस के 119वें उत्तराधिकारी और मिनिस्टर जेनेरल थे। इस पद के लिये उन्हें सन् 2003 में चुना गया था और दो कार्यकाल तक बने रहने के बाद वे सन् 2009 में सेवामुक्त हुए थे।

मालूम हो कि सचिव के पद पर अमेरिका के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ तोबिन कार्यरत थे जिन्हें अब इंडियापोलिस महाधर्मप्राँत की ज़िम्मेदारी सौंप दी गयी है।

फादर कारबाल्लो कई भाषाओं के जानकार है उनमें स्पानी, इताली, फ्रेंच, अंग्रेज़ी पोर्तुगीज़ लैटिन बिबलीकल ग्रीक औ इब्रानी प्रमुख हैं।

उन्होंने धर्मसमाजियों के लिये प्रकाशित पत्रिका ‘जर्नल्स ऑन कोन्सेक्रेटेड एंड रिलीजियस लाइफ में मेषपालीय ईशशास्त्र, पवित्र धर्मग्रंथ, बिबलिकल थियोलॉजी और फ्राँसिस्कन आध्यात्मिकता संबंधित कई किताबें भी लिखा है।










All the contents on this site are copyrighted ©.