2013-04-08 20:42:30

प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय संत पापा फ्राँसिस से मिलेंगे


कैरो, सोमवार, 8 अप्रैल, 2013 (एशियान्यूज़) कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय संत पापा फ्राँसिस से शीघ्र ही मुलाक़ात करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए मिश्र में वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष जाँ पौल गोबेल ने कहा कि प्राधिधर्माध्यक्ष शीघ्र ही संत पापा से मुलाक़ात करेंगे ताकि दोनों कलीसियों के बीच सहयोग और वार्ता की भावना मजबूत हो।

मालूम हो 13 मार्च को नये संत पापा फ्राँसिस को भेजे अपने दूरभाष संदेश में प्राधिधर्माध्यक्ष (पैट्रियार्क) तावाद्रोस ने कहा वे नये पापा फ्राँसिस के संत पापा चुने जाने पर अति प्रसन्न हैं और पूरी कार्डिनल मंडली को बधाइयाँ और शुभकामनायें देते हैं।

मालूम हो कि जब पैट्रियार्क संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात करेंगे तो यह ऐसा ऐतिहासिक पल होगा जब पिछले 40 वर्षों कोई कोप्टिक ऑर्थोडॉक्स पैट्रियार्क, लैटिन संत पापा से मुलाक़ात करेगा।

पिछली बार सन् 1973 ईस्वी में लैटिन संत पापा पौल षष्टम् और कोप्टिक संत पापा शेनाउदा ने रोम में भेंट की थी और एक समझौता पर हस्ताक्षर किया था जो एक धर्मसिद्धांत संबंधी घोषणा थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.