2013-04-06 12:59:17

यौन दुराचार मामलों में निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 अप्रैल, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा फ्राँसिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वे काथलिक कलीसिया में हुए यौन दुराचार मामलों में सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा उठाये गये निर्णायक कदम जारी रखेंगे।

उन्होंने उक्त बात उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन में विश्वास के सिद्धांत के लिये बनी सभा के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष गेरहार्ड लुडविक मूलर से मुलाक़ात की।

संत पापा से मिलने के बाद जारी किये वक्तव्य में सभा के अध्यक्ष ने बतलाया कि पोप का निर्देश है कि विश्वास के लिये बनी सभा यौन दुराचार मामलों में सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त द्वारा उठाये गये कदमों पर ही आगे बढ़े।

महाधर्माध्यक्ष मूलर ने बतलाया कि सभा इस कार्य को जारी रखने के लिये शिशुओं की सुरक्षा प्रताड़ित बच्चों की सहायता और दोषियों को सजा दिलाने को प्रमुखता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया की विश्वसनीयता के साक्ष्य रूप में विभिन्न धर्माध्यक्षीय समितियों को यह आदेश दिये गये है कि वे नियम बनाये और उनको लागू कराने के लिये आवश्यक निर्देश जारी करें।

सभा के अध्यक्ष ने बतलाया कि संत पापा यौन दुराचार से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.