2013-04-05 12:18:29

फ्राँसिसाबादः एक और ख्रीस्तीय कॉलोनी पर हमला


फ्राँसिसाबाद, 05 अप्रैल सन् 2013 (ऊका समाचार): पाकिस्तान के गुजरनवाला ज़िले के फ्राँसिसाबाद में, बुधवार, 03 अप्रैल को, ख्रीस्तीय समुदाय पर हुए हमले के बाद तनाव उत्पन्न हो गये हैं।
फ्राँसिसाबाद की लगभग 20 दूकानों में लूट मचाई गई, ख्रीस्तीय आवासों एवं ख्रीस्तीयों के वाहनों को क्षति पहुँचाई गई तथा भीड़ को तितर बितर करने के लिये जब पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो तीन ख्रीस्तीय युवा घायल हो गये।
ऊका समाचार को, एक स्थानीय ग़ैरसरकारी संगठन के साबिक ख़ादिम ने बताया कि बुधवार प्रातः एक इमाम ने कुछेक ख्रीस्तीय युवाओं पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया था इसलिये कि वे एक मस्जिद के बाहर गाने बजा रहे थे।
ख़ादिम के अनुसार आक्रमण की आशंका के बाद उन्होंने हथियार उठाये थे।
इस बीच, ख्रीस्तीय समुदाय के पुरोहित एवं बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस के लगभग आठ वाहन गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय कॉलोनी के इर्द गिर्द तैनात हैं ताकि हिंसा फिर से न भड़के।
स्थानीय पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि आक्रमण में कम से कम 500 मुसलमान लिप्त थे।
गुजरनवाला ज़िले के फ्राँसिसाबाद में लगभग 200 ख्रीस्तीय परिवार निवास करते हैं।
विगत माह ही लाहौर में मुसलमान चरमपंथियों ने जॉसफ कॉलोनी को निशाना बनाया था। उस समय दो गिरजाघरों तथा 178 ख्रीस्तीय आवासों को आग के हवाले कर दिया गया था।











All the contents on this site are copyrighted ©.