2013-04-04 17:04:15

बाढ़ से मरे लोगों के प्रति शोक, पीड़ितों के प्रति सहानुभूति


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 4 अप्रैल, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेन्टीना में भीषण वर्षा के कारण आये बाढ़ से मरे लोगों के प्रति गहरा शोक और इससे प्रभावित लोगों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य और सहानुभूति प्रकट की है।

वाटिकन सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने संत पापा की ओर से व्यूनेस अय़रेस के महाधर्माध्यक्ष को प्रेषित एक पत्र में कहा,"संत पापा फ्राँसिस अर्जेन्टीना में भारी वर्षो के कारण जानमाल भारी क्षति से दुःखी हैं, मृतकों के लिये अनन्त शांति की कामना करते और परिवार के सदस्यों के प्रति पैतृक स्नेह और आध्यात्मिक निकटता प्रकट करते हैं।

संत पापा ने नागरिक तथा कलीसियाई संस्थाओं और नेक दिल के लोगों को प्रोत्साहन देते हुए कहा है कि वे ख्रीस्तीय प्रेम और सहायता की भावना से ज़रूरतमंदों तथा उन लोगों की मदद करें जिनके घर-द्वार उजड़ गये और धन-सम्पति नष्ट हो गयी है।

कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति अपने अपार स्नेह और सहानुभूति को प्रकट करते हुए अर्जेन्टीना के प्रिय लोगों के लिये संत पापा अपनी निकटता और दिलासा का चिह्न प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

विदित हो कि अर्जेन्टीना में 2 अप्रैल मंगलवार की रात आये भयंकर बाढ़ से 52 लोगों की जानें चली गयीं और व्योनेस अइरेस से 60 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित ला प्लाता शहर से 1500 घरों को खाली करवा दिया गया है।

स्थानीय समाचार के अनुसार सिर्फ़ दों घंटों में 300 से 400 मिलीमीटर बारिस रिकॉर्ड किया गया।

राष्ट्रपति क्र्सिटिना किर्चनर ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है।

विदित कि ला प्लाता वही शहर है जहाँ राष्ट्रपति ने अपना बाल्यकाल बिताया था और उनकी माता ओफेलिया अब भी उसी आवास में रहा करतीं हैं।













All the contents on this site are copyrighted ©.