2013-04-04 18:50:41

परमधर्मपीठीय बाइबल आयोग का अधिवेशन अगले 8 से 12 अप्रैल को वाटिकन सिटी में


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 4 अप्रैल 2013(सेदोक, वीआर) : परमधर्मपीठीय बाइबल आयोग का वार्षिक पूर्ण सत्र 8 से 12 अप्रैल 2013 के बीच वाटिकन सिटी स्थित दोमुस संते मार्थे (संत मार्था) में सम्पन्न होगा।

धर्माध्यक्ष गेरहर्ड लुडविग मुलर इस वार्षिक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। येसु समाज के महासचिव फा. क्लेमेंस स्टोक इस सभा के कार्यों का निर्देशन करेंगे।

सभा के दौरान "बाइबिल की प्रेरणा और सच्चाई" का पूरा अध्ययन किया जायगा। चिंतन प्रस्तुत करने का मुख्य उदेश्य है, ख्रीस्त विश्वासियों को ईश वचन में प्रेरणा एवं सच्चाई जैसे शब्दों की गहरी समझ प्राप्त हो और वे उसे आत्मसात करते हुए ईश्वर के प्रेमोपहार को ग्रहण करेंगे विशेषकर ईश्वर के बुलावे को जिसमें वे अपने साथ एक होने का निमंत्रण देते हैं।

ज्ञात हो कि कई वर्षों से आयोग ने यह पुष्टि करने का निश्चय किया है कि किस प्रकार बाइबल के विभिन्न पुस्तकों में ईश्वरीय प्रेरणा और सच्चाई व्यक्त होती है।














All the contents on this site are copyrighted ©.