2013-04-03 11:37:02

याँगूनः इस्लामी स्कूल में भड़की आग में बच्चों की मौत


याँगून, 03 अप्रैल सन् 2013 (ऊका समाचर): म्यानमार के याँगून शहर के एक इस्लामी स्कूल में भड़की आग में 13 बच्चों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बिजली का करन्ट लगने के कारण लगी आग से 13 बच्चों की मौत हो गई।
अधिकारियों का हवाला देकर म्यानमार के राजकीय रेडियो की उदघोषणा के अनुसार, "स्कूल के एक इलेक्ट्रिक इनवरटर के अधिक गर्म होने के कारण आग भड़की।"
स्थानीय मुसलमानों ने आशंका व्यक्त की थी कि विगत सप्ताहों से जारी बौद्ध मुस्लिम झगड़ों के कारण आग जानबूझकर लगाई गई थी। दंगा नियंत्रण पुलिस ने स्कूल भवन को चारों तरफ से घेर लिया है। इस भवन में एक स्कूल और एक मस्जिद था।
पुलिस प्रवक्ता थेट लेविन ने पत्रकारों को बताया कि आग भड़कने के समय स्कूल भवन में 70 बच्चे सो रहे थे। पुलिस द्वारा दरवाज़ा तोड़ने के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया किन्तु धुएँ की सांस लेने के कारण 13 बच्चों की मृत्यु हो गई।










All the contents on this site are copyrighted ©.